हिमाचल में 719 ब्लैक स्पॉट

By: Apr 28th, 2018 12:01 am

सात साल तीन महीने में 58029 हादसे, कांगड़ा जिला टॉप पर

बिलासपुर, कुल्लू— प्रदेश में सात साल तीन महीनों में अभी तक 58029 सड़क हादसे हुए हैं। हिमाचल सरकार के आंकड़ों में खुलासा हुआ है कि दर्जनों लोगों की जान गई है। इस साल बड़े वाहनों की दुर्घटना के आंकड़ों में कमी पाई गई है। 108 नेशनल एंबुलेंस सर्वे के दौरान प्रदेश में 719 ऐसे स्थान हैं, जहां सबसे अधिक दुर्घटनाओं की प्रवृत्ति रही है और 257 ऐसे जहां बार-बार हर रोज सड़क हादसे होते हैं। इन ब्लैक स्पॉट एरिया में 80 प्रतिशत लोगों की मृत्यु हुई है। सर्वे के आधार पर यह पता चला है कि प्रदेश में निम्न स्तर की सड़क सुविधा, गति की अनदेखी, ड्राइविंग के साथ शराब पीने की आदत, मोटरसाइकिल को बिना हेलमेट चलाना और बच्चे के लिए अलग से सीट लगाना कुछ ऐसे तथ्य हैं, जो सड़क दुर्घटनाओं में चोटों और मृत्यु की वजह हैं। 108 एंबुलेंस सर्वे कहता है कि सड़क हादसे का शिकार सबसे अधिक 19 से 30 साल के युवा हो रहे हैं, जिसमें सबसे अधिक हादसे शनिवार और रविवार को हो रहे हैं। वीकेंड की मस्ती युवाओं की जान पर भारी पड़ रही है। इन हादसों की रिपोर्ट और सुझाव एंबुलेंस सेवा उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजने जा रही है। प्रशासन को इन एरिया में हादसे रोकने के लिए खतरनाक स्थानों पर सूचना या चेतावनी बोर्ड लगाए जाने चाहिए। ट्रैफिक पुलिस की ओर से कर्मचारी की तैनाती की जाए। ऐसे स्थानों से पहले स्पीड बे्रकर बनाए जाएं। रेलिंग, पैरापिट या रोड डिवाइडर के इंडीकेटर लगाए जाएं। विभाग की तरफ से इन एरिया में 50 प्रतिशत ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। जीवीके ईएमआरआई 108 के मार्केटिंग प्रभारी अभिषेक भंगालिया ने खबर की पुष्टि की है।

आंकड़े देखें तो

जिला      हादसे

कांगड़ा    10604

ऊना       7902

सोलन     7375

शिमला    7066

मंडी       6077

सिरमौर    5743

बिलासपुर 4023

हमीरपुर   4023

कुल्लू      2185

चंबा       2022

किन्नौर    340

लाहुल-स्पीति 263

कुल       58029

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App