हिमालयन स्कूल के होनहार छाए

By: Apr 27th, 2018 12:05 am

जमा दो के परीक्षा परिणाम में छात्रों ने रोशन किया क्षेत्र का नाम

चुवाड़ी – कस्बे के अग्रणी शिक्षण संस्थान हिमालयन पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल चुवाड़ी के तीन छात्रों ने प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो के परीक्षा परिणाम की जिलास्तरीय मेरिट सूची में स्थान दर्ज करवाया है। हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी की छात्रा आस्था ठाकुर ने 95 प्रतिशत अंक लेकर जिला भर में टाप किया है। जमा दो के परीक्षा परिणाम में छात्रों के बेहतर प्रदर्शन से स्कूल में जश्न का माहौल है। हिमालयन स्कूल की प्रधानाचार्या वंदना शर्मा व चेयरमैन दिनेश शर्मा ने बताया कि हिमाचल द्गदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित आस्था ठाकुर के अलावा विज्ञान संकाय की छात्रा नेहा चरक ने 92 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में दूसरा औ आरजू 92, अंकिता कपूर ने 91,  हर्षित और कुशल ने 90 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के लगभग 30 छात्रों ने 80 और 21 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक लेकर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है।  स्कूल की प्रधानाचार्या वंदना शर्मा व चेयरमैन दिनेश शर्मा ने बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए अधीन स्टाफ  की पीठ थपथपाने के अलावा मेधावी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बहरहाल, हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी के छात्रों ने जमा दो की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App