12 साल से एक कमरे में चल रहा स्कूल

By: Apr 3rd, 2018 12:05 am

सलूणी —उपमंडल की जे एंड के के साथ सटी दूरस्थ ग्राम पंचायत भजौतरा की राजकीय माध्यमिक पाठशाला को बारह वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकारी भवन नसीब नहीं हो पाया है। इससे लोगों द्वारा उपलब्ध करवाए गए एक कमरे और बरामदे में ही बारह साल से कक्षाएं चल रही हैं। पाठशाला में 24 छात्र शिक्षा हासिल कर रहे हैं। पाठशाला का भवन न होने से स्टाफ को पठन-पाठन के अलावा मिड- डे मील पकाने में मुश्किलें पेश आ रही हैं। जानकारी के अनुसार वर्ष 2006 में भजौतरा में नौनिहालों को घर पर शिक्षा की सुविधा देने के लिए माध्यमिक पाठशाला खोली गई थी। मगर 12 वर्ष बाद भी पाठशाला को अपना भवन नहीं मिल पाया है। हालांकि इस अवधि में सरकार ने भजौतरा पाठशाला को सरकारी भवन की सौगात देने की कवायद आरंभ की थी, लेकिन वर्ष 2017 में आए तूफान से निर्माणाधीन भवन बुरी तरह उखड़ गया। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इस पाठशाला भवन का निर्माण कार्य दोबारा से शुरू नहीं हो पाया है। ग्रामीणों की मानें तो स्कूल में स्टाफ  के नाम पर भी एक ड्राइंग मास्टर व शास्त्री ही सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने सरकार व शिक्षा विभाग से जल्द भजौतरा पाठशाला के नए भवन का निर्माण कार्य मुकम्मल करवाने के अलावा स्टाफ  की तैनाती मांगी है,ताकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। बहरहाल, माध्यमिक पाठशाला भजौतरा को बारह वर्ष बाद भी अभी तक सरकारी भवन की सुविधा नहीं मिल पाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App