14 स्कूल बसों के काटे चालान

By: Apr 18th, 2018 12:10 am

परवाणू —नूरपुर स्कूल बस हादसे के बाद परवाणू पुलिस ने प्राइवेट स्कूल बसों पर शिकंजा कसने के तहत मंगलवार  सुबह से ही उपमंडल पुलिस अधिकारी परवाणू के नेतृत्व में परवाणू थाने के सहायक थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के अंतर्गत परवाणू पुलिस कर्मचारियों की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी आती-जाती प्राइवेट स्कूल बसों की जांच की और 14 बसों का मौके पर चालान काटा। ज्ञात हो कि उक्त बसों के अधिकतर बस चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं थे। उक्त बसों में से आठ बसें बिना लाइसेंस, तीन बिना परमिट, एक बस प्रदूषण प्रमाण पत्र व एक बस ओवरलोड पाए जाने और नियमों का उल्लघंन कर चल रही उक्त बसों का चालान किया गया। इसकी पुष्टि उपमंडल पुलिस अधिकारी परवाणू रमेश शर्मा ने की और कहा कि नियमों को ताक पर रख चल रही बसों के स्कूलों को आग्रह किया जाएगा कि यदि कोई स्कूल इस प्रकार की लापरवाही बरतेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जल्द ही स्कूल संचालकों के साथ बैठक बुलाकर कर उनसे आग्रह किया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ  भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है। गौरतलब हो कि प्राइवेट स्कूल बस में ओवरलोडिंग को लेकर समाचार पत्रों में भी प्रशासन को कई बार आग्रह किया गया परंतु नूरपुर हादसे में पुलिस कार्रवाई करने के लिए या सजग या यूं  कहें कि मजबूर कर दिया कि पुलिस को सड़कों पर उतर कर चालान करने के लिए मजबूर होना पड़ा। अकसर देखा गया है कि  प्राइवेट स्कूल के बस ड्राइवर ओवरलोड के साथ तेज रफ्तार बस को चलाने की अभिभावकों ने कई बार स्कूल को भी शिकायत की, परंतु स्कूल संचालक उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं देते हैं हालांकि पुलिस अब सख्ती बरत रही है और जांच कर रही है, परंतु मुंह मांगी फीस वसूलने वाले प्राइवेट स्कूल बच्चों की सुरक्षा के लिए कितने सजग हंै यह शुरुआती जांच में ही सामने आ रहा है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App