20 कनाल में खड़ी गेहूं राख  

By: Apr 26th, 2018 12:10 am

गगरेट  —विकास खंड गगरेट के दियोली गांव में बिजली की तारों से निकली एक चिंगारी ने एक किसान की मेहनत पर पानी फेरते हुए करीब बीस कनाल भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल को राख कर दिया। गनीमत यह रही कि घटनास्थल पर पहुंचे कुछ स्थानीय लोगों ने आग को फैलने से रोक लिया। अन्यथा सैकड़ों कनाल भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल स्वाहा होने के साथ कई रिहायशी मकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे। पीडि़त किसान के साथ प्रत्यक्षदर्शियों ने आग लगने का कारण बिजली की तारों में हुआ शार्ट  सर्किट ही बताया। गगरेट पुलिस ने पीडि़त किसान के बयान दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को जब दियोली गांव में कई किसान अपने फसल समेटने में लगे थे तो किसान नरेंद्र शर्मा द्वारा लगाई गई गेहूं की फसल के खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों पर कुछ पक्षी आ कर बैठे। ग्राम पंचायत उपप्रधान अनिल डढवाल के अनुसार उस समय थोड़ी हवा भी चल रही थी और पक्षियों के बैठने से तारें थोड़ा झुक गई और नीचे की तार से टकरा गईं। इससे तारों से अचानक चिंगारियां निकली और आकर सीधी गेहूं की खड़ी फसल पर गिरीं। देखते ही देखते गेहूं की सूखी खड़ी फसल जलने लगी। गेहूं के खेत में आग लगते ही एक स्थानीय उद्योग के कर्मचारी व वार्ड पंच गुरदीप सिंह आग पर काबू पाने के लिए कूद गए और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग को आगे फैलने से रोका। वहीं, पुलिस थाना गगरेट के प्रभारी अमरीक सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों के बयान के अनुसार आग लगने का कारण बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होना पाया गया। इस अग्निकांड में करीब 50 हजार रुपए का नुकसान आंका गया है। पुलिस ने रपट दर्ज कर ली है।

आपदा के समय हांफे 100-101 नंबर

जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कुछ लोगों ने पुलिस व अग्निशमन विभाग की सेवाएं लेने के लिए 100 नंबर व 101 नंबर पर फोन मिलाए लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी जब ये नंबर नहीं मिले तो अविनाश विद्रोही ने एसपी ऊना को फोन किया तो भाजपा नेत्री लक्ष्मी जरियाल ने अंब पुलिस थाना फोन कर मदद मांगी। हैरानी की बात यह थी कि गगरेट पुलिस थाना का नंबर 240355 भी नहीं मिला। बाद में पता चला कि अब पुलिस थाना का नंबर 240141 हो गया है।

स्पेसर होते तो टल सकता था हादसा

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App