20 स्कूलों में एक पीरियड भी नहीं होगा मिस

By: Apr 11th, 2018 12:05 am

स्मार्ट वर्चअल क्लास रूम स्थापित, बच्चों की पढ़ाई नहीं होगी प्रभावित

हमीरपुर  – सरकारी स्कूलों के छात्र ऑनलाइन लेक्चर लगा सकेंगे। छात्र टीचर से सवाल-जवाब भी कर सकेंगे। हमीरपुर के 20 स्कूलों में स्मार्ट वर्चुअल क्लास रूम स्थापित किए गए हैं।  उक्त स्कूलों में अध्यापक न होने पर छात्र इसका लाभ उठा सकेंगे। गौर रहे कि स्मार्ट वर्चुअल क्लास रूम वाले स्कूलों के नोडल आफिसर की एकदिवसीय ट्रेनिंग की शुरुआत डाइट प्रधानाचार्य व जिला परियोजना अधिकारी एसएसए/आरएमएसए ने की। इसमें हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर जिला के अध्यापकों को इस सिस्टम को चलाने व रखरखाव की शिक्षा दी गई। जिन स्कूलों में इस तरह की सुविधा दी गई है, उस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का एक भी पीरियड खाली नहीं रहेगा। क्योंकि जब अध्यापक कहीं बाहर ड्यूटी पर होता है या छुट्टी पर होता है, तो डाइट से सीधा लेक्चचर प्रसारित किया जाएगा। जो बच्चा अपने स्कूल में बड़ी आसानी से देखकर पड़ सकता है। सूत्रों की मानें, तो हमीरपुर जिला के 20 स्कूलों में स्मार्ट वर्चुअल क्लास रूम बनाए गए हैं। इस मौके पर दिल्ली से ज्वाइंट डायरेक्टर तथा अन्य भी उपस्थित रहे। डाइट प्रधानाचार्य जगदीश कौशल ने हमीरपुर जिला के स्कूलों में आने वाली समस्याओं से भी अवगत करवाया। जैसे नेट का ठीक नहीं चलना, अभी तक एक भी लेक्चरर प्रसारित न होना आदि। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को तुरंत हल करके इस प्रोजेक्ट को जल्दी वर्किंग पोजिशन में लाया जाए, क्योंकि इन स्कूलों में सिस्टम को पिछले वर्ष ही लगा दिया गया था। जगदीश कौशल ने सभी अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां से सीखी गई बातों को अपने स्कूल में जाकर अन्य अध्यापकों व छात्रों के साथ जरूर साझा करें। को-आर्डिनेटर राजेश भारद्वाज ने बताया कि ट्रेनिंग में लगभग 60 अध्यापकों ने भाग लिया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App