600 वाशिंग मशीनों का वितरण रुका

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

सरकाघाट, अवाहदेवी, सज्याओपिपलू – हिमाचल राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड से मनरेगा मजदूरों को स्वीकृत छह सौ वाशिंग मशीनें डेढ़ महीने से वितरित नहीं हो पा रही हैं। जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि संधोल तहसील की ग्राम पंचायत द्त्वाड की 32, कुन की 23, भदेहड़ की 27, टोरखोला की पांच और टिहरा पंचायत की 68, कोट की 69, तनिहार की 45, ग्रोडू की 46, सधोट की 104, डरवाड की 73, सजाओ की 61 और बहरी की 35 मशीनें डेढ़ महीने से नहीं बांटी हैं। भूपेंद्र सिंह ने इस बारे बोर्ड के सचिव को शिमला शिकायत भी की है। मजदूरों से बिना मशीनें दिए प्राप्ति रसीदों पर हस्ताक्षर भी करवा लिए हैं, जो सरेआम  नियमों की उल्लंघना है। बोर्ड द्वारा इनका वितरण 31 मार्च से पहले करना था, ताकि मशीनों की अगली सप्लाई मंगवाई जा सके, लेकिन मशीनें न मिलने से सैकड़ों मजदूर परेशान हैं, जबकि सभी मजदूरों का बोर्ड से पंजीकरण मजदूर संगठन सीटू व हिमाचल किसान सभा ने करवाया है, लेकिन अब बिना काम के भाजपा के कार्यकर्ता झूठा श्रेय लेने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, जिस कारण मजदूरों का नुकसान हो रहा है। इस सामग्री का वितरण दो मार्च को होना था, लेकिन अब वितरण बारे संशय बना हुआ है। भूपेंद्र सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि जल्दी वितरण नहीं किया गया तो मजदूर मंत्री व बोर्ड के खिलाफ  सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे ।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App