682 मेधावियों को बांटी नेटबुक

By: Apr 8th, 2018 12:10 am

हमीरपुर —प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मुख्यमंत्री आवासीय विद्यालय प्रदेश सरकार खोलने जा रही है। इसमें छात्रों को शिक्षा की उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। हमीरपुर के मॉडल गर्ल्ज स्कूल हमीरपुर में नेटबुक सम्मानित समारोह में मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने यह बात कही। उन्होंने हमीरपुर जिला के 139 सरकारी तथा गैर सरकारी उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के 682 मेधावी छात्रों को नेटबुक प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों में सीखने की प्रक्रिया को तीव्र करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। शिक्षा मंत्री ने स्कूल में संगीत अध्यापक के पद को स्वीकृत करने का भी आश्वासन दिया तथा स्कूल में हाल के निर्माण के लिए  शिक्षा उपनिदेशक (उच्चतर) को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर जिला के 25 स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं के लिए बीएसएनएल कनेक्शन तथा अन्य सुविधाएं प्रदान करेंगे। इसके लिए शिक्षा उपनिदेशक उन्हें शीघ्र ऐसे स्कूलों की लिस्ट प्रदान करें। मुख्यातिथि ने स्कूली छात्राओं द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए अपनी ओर से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में सांसद अनुराग ठाकुर, विधायक नरेंद्र ठाकुर, विधायक कमलेश कुमारी भी मौजूद रही। इससे पहले मुख्यातिथि का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल ठाकुर, प्रदेश भाजपा सह प्रवक्ता नरेंद्र अत्री, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष राजकुमारी, जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा, शिक्षा उपनिदेशक सोमदत्त सांख्यान,  इंस्पेक्शन सेल इंचार्ज अजय पटियाल, के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी, अध्यापक-अभिभावकगण तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App