798 करोड़ से पेयजल स्कीमों का होगा सुधार

By: Apr 16th, 2018 12:10 am

हमीरपुर —हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर  के मैदान में मनाया गया। समारोह में प्रदेश के सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य व बागबानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने  बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने  पुलिस, होम गार्ड्ज के जवानों, स्कूली बच्चों एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट एंड गाइड द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली। स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य मेें जल संरक्षण के लिए 4751 करोड़ की परियोजना वित्त पोषण के लिए केंद्र सरकार को भेजी गई है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2000 से पूर्व बनी पेयजल योजनाओं के सुधार हेतु 798 करोड़ की योजना केंद्र को प्रेषित की गई है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उचित सप्लाई की जा सके। मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा परेड में भाग लेने वाले पुलिस, होम गार्ड्ज तथा स्कूली बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने जाहू गांव के 95 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी राम लाल को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर, स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर, भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, प्रदेश भाजपा सचिव विजयपाल सोहारू,  हमीरपुर भाजपा मंडलाध्यक्ष बलदेव धीमान, नगर परिषद अध्यक्ष सलोचना देवी, उपाध्यक्ष दीपक बजाज, एपीएमसी के पूर्व चेयरमैन प्यारे लाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष देशराज शर्मा, वीना शर्मा सहित अतिरिक्त उपायुक्त रतन गौतम, एसपी रमन कुमार मीणा के अतिरिक्त भाजपा के पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App