800 मीटर में साहिल दौड़े सबसे तेज

By: Apr 13th, 2018 12:04 am

हमीरपुर — राजकीय बहुतकनीकी संस्थान हमीरपुर में 23वीं अंतर राज्य तीन दिवसीय बहुतकनीकी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। आयोजन के दूसरे दिन कांटेदार मुकाबले खेल गए। कालेज प्राचार्य ओएस सेन ने बताया कि लड़कों के 800 मीटर दौड़ में बिलासपुर के साहिल, डिस्कस थ्रो में तलवाड़ के ऋषभ, जैवेलिन थ्रो में सुंदरनगर के विश्वचंद्र, ट्रिप्पल जंप में हमीरपुर का निखिल प्रथम रहे। लड़कियों की 200 और 400 मीटर दौड़ में कंडाघाट की प्रीति,जैवेलिन थ्रो में कंडाघाट की रिचिका प्रथम रहीं। स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App