9वीं से 12वीं के लिए क्वेश्चन बैंक

By: Apr 4th, 2018 12:01 am

छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेगी मदद, वेबसाइट पर डाले प्रश्न

शिमला – प्रदेश शिक्षा विभाग भी ऑनलाइन स्टडी सिस्टम में आगे बढ़ रहा है। विभाग के राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से छात्रों के ऑनलाइन क्वेश्चन बैंक बनाए जा रहे हैं। यह प्रश्न बैंक पहले नौवीं व दसवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए ही था, लेकिन अब जमा एक व जमा दो के छात्रों के लिए विभाग की ओर से इसी तरह के ऑनलाइन बैंक तैयार किए जा रहे हैं। विभाग के अनुसार नौवीं व दसवीं कक्षा के बनाए गए प्रश्न बैंक स्कूलों की वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं। अब स्कूली छात्र अपने विषय की पढ़ाई से हटकर इन प्रश्न पत्र सॉल्व कर सकते हैं। इसका यह फायदा छात्रों को मिलेगा कि वे स्कूल के दौरान प्रतियोगी परिक्षाओं की भी तैयारी कर सकते हैं। शिक्षा विभाग की ओर से बनाए गए प्रश्न बैंक में छात्रों की किताबों से हटकर प्रश्न पूछे गए हैं। इसमें देश के इतिहास, भूगोल, ऑब्जेक्टिव प्रश्न और आगे जाकर प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे जाने वाले सवाल दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को इस बारे में निर्देश दे दिए हैं कि वे छात्रों से दिन में एक बार जरूर ऑनलाइन प्रश्न बैंक के सवाल सुलझाने का समय दें। विभाग अब इसका फायदा बहुत जल्द जमा एक और जमा दो के छात्रों के लिए भी देगा, इसे लेकर इन कक्षाओं के छात्रों के लिए भी प्रश्न बैंक तैयार किया जा रहा है। विभाग एक बार इस विषय पर सेमिनार भी आयोजित कर चुका है। प्रश्न बैंक तैयार करने के लिए विभाग ने शिक्षकों की मदद ली है। शिक्षक व विभाग के अधिकारी मिलकर प्रश्न बैंक तैयार कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में छात्रों को ऑनलाइन स्टडी का मौका दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग का दावा है कि इससे काफी फायदा पहुंचेगा ओर छात्र निजी स्कूलों के छात्रों की बराबरी ऑनलाइन स्टडी में कर पाएंगे। खबर की पुष्टि राज्य परियोजना निदेशालय के निदेशक आशीष कोहली ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App