गेल ने करवाई बल्ले-बल्ले

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

कोलकाता- शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। बारिश के चलते 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 8.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 96 रन बनाए। क्रिस गेल (49) क्रीज पर थे कि मैच में बारिश ने खलल डाल दिया। इसके बाद पंजाब को 13 ओवर में 125 रन का लक्ष्य दिया गया। जिस पर पंजाब ने 11.1 ओवर में ही 126 पर एक विकेट गवाएं पूरा कर मैच अपने नाम कर लिया। बारिश से पहले गेल और राहुल की जोड़ी ईडेन गार्डेंस में चौके-छक्कों की बरसात कर रही थी। गेल ने बारिश से पहले खेली 27 बॉल में 5 चौके और 4 छक्के जड़े, जबकि केएल राहुल 23 बॉल में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। केएल राहुल और क्रिस गोल की जोड़ी ने एक बार फिर पंजाब के लिए मजबूत आधार रखा, दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 73 रन जोड़ लिए, जबकि कोलकाता की टीम अपनी पारी में पावरप्ले में 1 विकेट गंवाकर 50 रन ही जोड़ पाई थी। इस लिहाज से किंग्स की टीम पावरप्ले में ही य्यक्त्र से 23 रन और 1 विकेट के अंतर से आगे थी। इससे पहले टॉस हारने के बाद कोलकाता को पहले बैटिंग का निमंत्रण मिला और मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 192 रन का टारगेट दिया था जिसे बाद में 125 कर दिया गया था।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App