मेला…चुराही नाटी पर मचाया धमाल

By: Apr 30th, 2018 12:10 am

चंबा —दो देवी बहनों के मिलन के मौके पर चामुंडा माता मंदिर परिसर में आयोजित जातर मेले में रविवार को जनपद के हजारों लोगों ने हाजिरी भरी। जनपद के लोगों ने देवी बहनों के आगे नतमस्तक होकर सुख- समृद्धि की कामना की। इस दौरान बैरेवाली भगवती के संग आए कारदारों ने मंदिर परिसर में सामूहिक चुराही नाटी भी डाली। लोगों ने जातर मेले को लेकर मंदिर परिसर में सजी अस्थायी दुकानों पर लजीज व्यंजन का स्वाद चखने के अलावा जमकर खरीददारी का लुत्फ भी उठाया। इस दौरान कानून व शांति व्यवस्था को बरकरार रखने को लेकर मंदिर परिसर में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी।  इस दौरान बैरेवाली भगवती का चंबा पधारने जनपद के लोग अपने घर आने का न्योता देकर पूजा अर्चना करते हैं और दो देवी बहनों के मिलन के अंतिम दिन चामुंडा माता मंदिर परिसर में जातर मेले का आयोजन किया जाता है। इससे पहले रविवार दोपहर बाद नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर की अगवाई में एक भव्य शोभायात्रा ऐतिहासिक लक्ष्मीनाथ व ब्रजेश्वरी मंदिर से होती हुई। चामुंडा माता मंदिर परिसर पहुंची। नगर परिषद की ओर से बैरेवाली भगवती के साथ आए पुजारी व कारदारों को पगड़ी पहनाने की रस्म अदा की। चामुंडा माता मंदिर में दो देवी बहनों के मिलन पर आयोजित जातर मेले के दौरान पूजा-अर्चना के लिए जिला के दूरदराज के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला अल सवेरे आरंभ हो गया था, जो कि देर शाम तक जारी रहा। सांझ पहर बैरेवाली भगवती के गुर ने मंदिर में पुछें भी दीं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App