अंबाला को पांच करोड़ की सौगात

By: May 20th, 2018 12:02 am

स्वास्थ्य-युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने दी जानकारी

अंबाला – स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि 70 वर्षों तक विकास के मामले में अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की गई है। अब भाजपा की सरकार ने जनता से किए गए चुनावी वायदे को पूरा करते हुए विकास की कमी को सूद सहित पूरा किया जा रहा है। विज अंबाला छावनी में पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 12 क्रास रोड़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस सड़क को चौड़ा व मजबूत बनाने के साथ-साथ इसके बीचों-बीच डिवाइडर बनाकर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। दोनो तरफ  के नालों को भी दोबारा बनाया जाएगा ताकि पानी की निकासी सही प्रकार से हो सके। इस सडक़ के बीच बाधा उत्पन्न करने वाले बिजली के सभी खंबों को हटाया जाएगा और इसके लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को 20 लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के सदर क्षेत्र में 150 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज बिछाने का कार्य आरंभ किया जा चुका है। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त धर्मबीर सिंह, एसडीएम सुभाष चंद्र सिहाग, संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता आरडी धीमान, एमई हरीश मार, भाजपा नेता सोम चोपड़ा, बलविन्द्र सिंह, कमल किशोर जैन, मदन लाल शर्मा, देवेंद्र उप्पल, अनूम चोपड़ा, रणधीर सिंह पंजोखरा, ओम सहगल, दीप चंद नंबरदार, गुरपाल माजरा, रवि चौधरी, डा. ऋषि टुंडली, ओम सहगल, रवि सहगल, संजय जैन गोपचा, ललित चौधरी, राजीव डिंपल, अनिल नागर, सोनल शर्मा, ज्योति, दर्शन बाजीगर, चन्नी मस्ताना सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App