अपने दम पर सरकार बनाएगी भाजपा

By: May 11th, 2018 12:02 am

अमित शाह ने कहा, नहीं पड़ेगी किसी के सहयोग की जरूरत

 बंगलूर— भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पार्टी कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा की अगवाई में अपने दम पर सरकार बनाएगी और चुनाव बाद किसी से सहयोग की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में श्री शाह ने नतीजों के बाद सरकार बनाने के लिए भाजपा को किसी और से सहयोग की जरूरत को सिरे से नकारते हुए कहा कि पार्टी 130 से अधिक सीटों पर विजयी होगी और श्री येदियुरप्पा के नेतृत्व में अपने बूते पर सरकार का गठन कर पूरे पांच साल सरकार चलाएगी। कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस अलोकतांत्रिक तरीके अपनाकर कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने की जुगत में है। कांग्रेस की यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राजराजेश्वरी नगर में हजारों की संख्या में मिले वोटर आई कार्ड कांग्रेस की चुनाव जीतने की हताशा को बयां करते हैं। भाजपा अध्यक्ष ने फर्जी वोटर पहचान पत्र बनाने वालों को आगाह करते हुए कहा कि वह कांग्रेस के जाल में फंस चुनाव में गड़बड़ी नहीं करें। उन्होंने राज्य की जनता से कर्नाटक की सेवा और भलाई के काम करने के लिए भाजपा को सरकार बनाने का एक अवसर देने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य में हुई चुनावी रैलियों का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने यह दिखाया कि वह श्री मोदी में कितना विश्वास और उनसे प्यार करते हैं। सिद्दारामैया सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा अनुभव किया है।

जनार्दन रेड्डी से कोई संबंध नहीं

श्री शाह ने कहा कि भाजपा का जनार्दन रेड्डी से कोई संबंध नहीं है और पार्टी जाति और धर्म के आधार टिकट नहीं देती। नौकरियों में तीसरे और चतुर्थ वर्ग के लिए इंटरव्यू को समाप्त किया जाएगा। कांग्रेस पर चुनाव जीतने के लिए पिछले छह माह के दौरान अलग-अलग हथकंडे अपनाने का आरोप लगाते हुए श्री शाह ने कहा कि सिद्दारामैया सरकार के लिंगायत कार्ड खेलने से भाजपा को चुनाव में कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पूरी भाजपा एकजुट होकर कर्नाटक में चुनाव प्रचार अभियान में लगी और राज्य में 400 से ज्यादा रैली और रोड शो किए गए।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App