अफसरशाही पर नाकामियों का ठीकरा

By: May 14th, 2018 12:01 am

विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने तबादलों पर घेरी भाजपा

ऊना – प्रदेश में जयराम सरकार ने चार माह में खत्म हो रही साख को बचाने के लिए अपनी नाकामियों का ठीकरा अफसरशाही पर फोड़ने का प्रयास किया है। पहली दफा अफसरशाही में भी सरकार के प्रति अविश्वास का माहौल दिख रहा है। यह बात विधायक दल के नेता मुकेश अग्रिहोत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा बड़े स्तर पर किए गए तबादलों पर अपनी प्रतिक्रिया करते हुए कही। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा सरकार दिशा व दशा भटक गई है। फेरबदल ने साबित किया है कि सरकार को भी खुद एहसास हो गया कि कांग्रेस के आरोप झूठे नहीं हैं। सरकार अफसरों पर नाकामी का पर्दा फेंकने की चाल चल रही है, तो वहीं अफसरों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री के पास ही काम के लिए समय नहीं है। इसके चलते फाइलों के ढेर लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व उनके मंत्री चार माह बाद भी जश्न व दौरों की मस्ती से बाहर नहीं आए हैं। ऐसा लगता है कि प्रदेश में मच रही हाहाकार से मंत्रियों को कोई सरोकार नहीं है।  प्रदेश में सड़क व परिवहन व्यवस्था पर खासा ध्यान देने की जरूरत है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की बुरी हालत है। देवभूमि की साख को हत्याएं, बलात्कार सहित 105 से अधिक घटनाओं ने बट्टा लगाया है। कानून-व्यवस्था तहस नहस व चौपट हो रही है। ऐसे में अब सीएम कहीं पुलिस व अन्य विभागों में भी बदलाव के रास्ते पर भी चल सकते हैं। श्री अग्रिहोत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार स्थापित नहीं हुई है। इसका दर्द भाजपा की कोर कमेटी में भी झलका है। पहली बार प्रदेश में ऐसा देखने को मिल रहा है कि सीएम कार्यालय ही कमजोर केंद्र के रूप में उभर रहा है। इससे कामकाज संभल नहीं रहा है, सीएम कार्यालय का ठीक से काम न करने की चिंता भी जयराम के चेहरे पर झलक रही है। वहीं श्री अग्रिहोत्री ने कसौली गोलीकांड में घायल पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी की मृत्यु पर शोक जताया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App