अभागी लावारिस सड़कें

By: May 31st, 2018 12:05 am

डा. विनोद गुलियानी, बैजनाथ

बड़े-बडे़ शहरों को जोड़ने वाली सड़कों का रखरखाव तो होता रहता है, अधिकांश गांवों की छोटी-छोटी सड़कों की मरहम-पट्टी भी थोड़ी हो ही जाती है, परंतु कुछ अभागिन सड़कों के प्रति विभाग का रवैया उदासीन रहता है, क्योंकि उसमें मालिकाना हक तो एक राज्य का होता है, परंतु बसें अधिकतर दूसरे राज्य की दौड़ती हैं। ऐसा प्रत्यक्ष उदाहरण कमाही देवी में कामाक्षी मंदिर का मिलता है। उपरोक्त मंदिर की दशा व व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार देख जहां मन खुश हुआ, वहीं मुबारिकपुर से तलवाड़ा की 35 किमी लंबी लावारिस सड़क की हालत देख मन अति दुखी हुआ। इस सड़क पर पड़े गड्ढे पहले से भी खतरनाक हो गए हैं। इस सड़क की मालिक मुबारिकपुर से मरवाड़ी बैरियर (दौलतपुर के पास) तक 15 किमी तो हिमाचल सरकार है, परंतु अगले 20 किमी तलवाड़ा तक पंजाब सरकार है। आरंभ में मुबारिकपुर से कुनेरण उपरला, गोंडपुर, तुडखारी, चैलेट, दौलतपुर चौक व मरवाड़ी तक सड़क की सुध लेने का हिमाचल सरकार से विशेष अनुरोध तो है ही, परंतु इससे आगे भटोली, मवनोर, रामगढ़ सिकरी, अमरोह, भोल कलोता, अंबी, भंबूतर होते हुए तलवाड़ा तक चाहे मालिकाना हक पंजाब का है, परंतु अधिकांश बसें तो हिमाचल की ही दौड़ती हैं तथा सवारियां भी गुम्मी, रेरी, भोली, बेहर, सलोह आदि साथ लगते हिमाचली गांवों की ही होती हैं। इस संदर्भ में हिमाचल सरकार से पुरजोर आग्रह है कि अपने हिस्से के 15 किमी के साथ-साथ पंजाब सरकार से अगले 20 किमी की मरम्मत के लिए भी पग उठाए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App