अभी लाहुल से नहीं जुड़ पाएगा पांगी

By: May 17th, 2018 12:05 am

कडूनाला की बाढ़ ने तोड़े दो पुल, यातायात बहाली को बीआरओ ने संभाला मोर्चा

केलांग -लाहुल से पांगी घाटी को जुड़ने के लिए अब कम से कम 15 दिन का समय लगेगा। कडूनाला में आई बाढ़ से प्रभावित हुए उदयपुर-किलाड़ मार्ग पर जहां दो पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, वहीं बीआरओ के अधिकारियों ने बुधवार को उक्त सड़क का जायजा लिया। बाढू से जहां कडूनाला पुल को क्षति पहुंची है, वहीं कुरछेड़ ब्रिज ही इसकी जद में आ गया है। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि उक्त सड़क पर यातायात बहाल करने के लिए कम से कम 15 दिन का समय लगेगा। उदयपुर-किलाड़ मार्ग के बंद हो जाने से जहां मंगलवार को दर्जनों लोग यहां फंस गए थे, वहीं प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही यहां फंसे लोगों को सुरक्षित स्थल पर पहुंचाया था। उधर, उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि पांगी घाटी को लाहुल से जोड़ने वाले उक्त मार्ग का न तो कोई विकल्प है और न ही इसे एक या दो दिन में बहाल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग बीआरओ के पास है। लाहुल-स्पीति प्रशासन बीआरओ से लगातार संपर्क बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि कडूनाला में आई बाढ़ से जहां कडूनाला ब्रिज इसकी जद मे आया है, वहीं इस सड़क पर बने तिदीं के समीप कुरछेड़ ब्रिज को भी बाढ़ के पानी ने शतिग्रस्त किया है। ऐसे में सड़क व ब्रिज के काम के लिए बीआरओ ने कम से कम 15 दिन का समय मांगा है। लिहाजा लाहुल से पांगी घाटी अगले 15 दिनों तक कटी रहेगी। यहां बता दें कि इन दिनों घाटी के तापमान में जैसे-जैसे इजाफा हो रहा है, वैसे-वैसे पहाड़ों पर पड़ी बर्फ व ग्लेशियरों से बर्फ पिघलने का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में कभी भी घाटी में बहने वाले नदी-नाले उफान पर आ जाते हैं। प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि खासकर खराब मौसम में लाहुल के दूरदराज के क्षेत्रों में सफर करते हुए सचेत रहें। बहरहाल पांगी घाटी अगले 15 दिनों तक लाहुल से कटी रहेगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App