अर्जुन ने ताजा की सचिन की 29 साल पुरानी यादें

By: May 24th, 2018 12:06 am

ऊना— सचिन तेंदुलकर ने 1989 में ऊना जिला में देवधर ट्रॉफी में भाग लेते हुए वेस्ट जोन की तरफ से जहां 10 रन की पारी खेली थी। वहीं, सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर ऊना जिला के संतोषगढ़ मैदान में वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए बुधवार को 29 रन बनाए, तो 29 साल पुरानी यादें ताजा हो गई। इसे संयोग ही कहा जाएगा कि सचिन तेंदुलकर के पुत्र 29 साल बाद उसी जिला में क्रिकेट खेलने पहुंचे, जहां उनके पिता ने भारतीय क्रिकेट टीम में सफर शुरू करने से पहले अहम देवधर ट्रॉफी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे खिलाडि़यों में शामिल दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री, संदीप पाटिल, किरमानी, संजय मांजरेकर जैसे धुरधंरों के साथ 16 साल का बालक सचिन तेंदुलकर सबकी निगाहों का तारा बना हुआ था। ऊना मेें सचिन तेंदुलकर बेशक बल्लेबाजी में अपने जौहर नहीं दिखा पाए थे, लेकिन उस क्रिकेट सीजन में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उनका भारतीय टीम में चयन लगभग तय हो चुका था। बेशक अर्जुन तेंदुलकर अभी अंडर-19 जेडसीए क्रिकेट स्पर्धा में भाग ले रहे है, लेकिन क्रिकेट के पारखी विशेषज्ञों की नजरें उन्हें भी भारत के भविष्य के संभावित खिलाड़ी के रूप में देख रही है। बुधवार को संतोषगढ़ के पीसीपीए मैदान पर जब वेस्ट जोन व नोर्थ ईस्ट जोन के मध्य दो दिवसीय मैच शुरू हुआ, तो सबकी नजरें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन पर टिकी हुई थी। वेस्ट जोन को पहले बल्लेबाजी करने का अवसर मिला तो अर्जुन तेंदुलकर ने भी बल्लेबाजी में अपने हाथ आजमाते हुए कुछ शानदार स्ट्रोक जड़े। 29 रन की छोटी सी पारी में अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी कलात्मकता की झलक जरूर दिखाई। अब गुरुवार को मैच के दूसरे दिन सबकी निगाहें अब अर्जुन की गेंदबाजी पर रहेंगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App