अली-किरड खड्ड में रेड

By: May 24th, 2018 12:05 am

जुखाला    —खनन विभाग बिलासपुर ने अवैध खनन करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए बुधवार को विशेष अभियान चलाया। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया, जिसने जिला भर में बुधवार को जगह-जगह औचक निरीक्षण किया और खनन करने वाले लोगों के मौके पर चालान किए गए। इस टीम में जिला खनन अधिकारी बिंदिया रानी के नेतृत्व में जिला भर में जगह-जगह छापामारी की, जिसमें खनन इंस्पेक्टर हरनाम सिंह खनन रक्षक बक्शी राम, विवेक शर्मा तथा हंस राज शामिल थे। गौरतलब है कि जुखाला के लोगों ने सोमवार को जिला उपायुक्त से अवैध खनन करने वाले लोगों की शिकायत की थी, जिसके बाद खनन विभाग ने हरकत में आते हुए बुधवार को जिला भर में औचक निरिक्षण किया। इस टीम ने जुखाला क्षेत्र की अली व किरड खड्ड के साथ-साथ जुखाला में लगे तो क्रेशर का निरीक्षण भी किया। टीम ने मौके पर दो ट्रैक्टरों और एक हाई-वे का चालान भी किया। खनन रक्षक बक्शी राम ने बताया कि बुधवार को कंदरौर पुल पर और जुखाला में हाई-वे पर ट्रैक्टर का चालान किया गया। इसके अलावा दो स्टोन क्रशर का निरीक्षण तथा खड्डों में सभी खनन पट्टों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। जिला भर में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए टीमों का गठन कर लिया गया है जो जिला भर में औचक निरीक्षण करके दोषियों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करेगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App