आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पदों को करें आवेदन

By: May 10th, 2018 12:05 am

 आनी —बाल विकास परियोजना नित्थर के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी नित्थर सत्यापाल वर्मा ने बताया कि बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पांकवा, रल्लू, देथवा, बडारी, जाओं तथा चकलोट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केंद्र ठारला में व धनाह में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त भिन्न-भिन्न कारणों से रिक्त पड़े हैं, जिन्हें भरने के लिए सरकार के दिशा निर्देशानुसार विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पद की इच्छुक प्रत्याशी महिला उसी गांव व आंगनबाड़ी वार्ड क्षत्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए, जो आंगनबाड़ी केंद्र से लाभान्वित हो। आवेदनकर्ता की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए प्रार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो और सहायिका पद के लिए मिडल पास होना अनिवार्य है। इसी  प्रकार प्रार्थी का परिवार लाभान्वित आंगनबाड़ी क्षेत्र में पहली जनवरी 2018 से पूर्व अलग व स्थायी रूप से रहता हो, प्रार्थी के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार से अधिक न हो। सीडीपीओ सत्यापाल वर्मा ने बताया कि प्रार्थी अपने आवेदन 24 मई तक उनके कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। पदों को भरने के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार साक्षात्कार 31 मई को विकास खंड कार्यालय निरमंड मं लिए जांएगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App