आंधी-तूफान से 80 की मौत

By: May 15th, 2018 12:06 am

हिमाचल सहित कई राज्यों में आज भी खराब रहेगा मौसम

नई दिल्ली — दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत देश के कई इलाकों में रविवार रात आए तूफान की चपेट में आने से 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि 136 अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में 13 तथा 14 मई की रात्रि के बीच तूफान और बिजली गिरने से जानमाल का व्यापक नुकसान हुआ है। वक्तव्य में कहा गया है कि इन राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 50 लोगों की मौत हुई है, जबकि 83 लोग घायल हुए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में आंधी के कारण पांच बच्चों समेत 14 लोग मारे गए। आंध्र प्रदेश में 12 और दिल्ली में दो लोगों की जान चली गई, जबकि बिहार के छपरा में भी दो लोगों की जान गई है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 102, दिल्ली में 24 और पश्चिम बंगाल में आठ व्यक्ति घायल हुए हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के कई हिस्सों में आई तेज आंधी से हुए जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है। मौसम विभाग की मानें तो खराब मौसम का यह दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के दूरदराज के इलाकों में तेज हवाओं के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। ओडिशा और दक्षिण कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों में तेज हवाओं के साथ आंधी का अलर्ट दिया गया है। राजस्थान और विदर्भ के कुछ इलाकों में लू के थपेड़े परेशान करेंगे। इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी-तूफान का खतरा बना हुआ है। गौर हो कि इससे पहले दो मई को आए तूफान में भी देश भर में कम से कम 134 लोगों की मौत हो गई थी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App