आईएचबीटी में टीबीआई सेंटर

By: May 1st, 2018 12:20 am

पालमपुर में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने की घोषणा

पालमपुर—आईएचबीटी पालमपुर में टीबीआई यानी टेक्नोलॉजी बिजनेस इंक्यूबेटर केंद्र स्थापित किया जाएगा। यह घोषणा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने आईएचबीटी पालमपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में वैज्ञानिकों और छात्रों को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि बुनाई के कार्य में लगे लोगों के लिए मई महीने के अंत तक महत्त्वाकांशी योजना आरंभ की जा रही है, जिसमे देश के पांच करोड़ लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी ऊन कार्य से जुड़े लोगों को इस योजना में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें लोगों को सोलर और बिजली से चलने वाले चरखे दिए जाएंगे, जिसमें वे छह से दस हजार रुपए कमा सकेंगे। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के लगभग 22 राज्यों में ताड़ और खजूर की खेती होती है और यह गन्ने से 12 से 18 प्रतिशत तक मिठास अधिक होती है। उन्होंने संस्थान के वैज्ञानिकों से इसका पाउडर तैयार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अकेले उनके हलके में ही 13 लाख पौधे इसके लगे हैं और अगर इसका पाउडर तैयार किया जाता है, तो प्रतिवर्ष लगभग 1500 करोड़ का कारोबार होगा। उन्होंने संस्थान में तैयार स्टीविया की सराहना करते हुए कहा कि यह चीनी से 300 गुना मीठा होता है और इसकी उत्पादन लागत भी बहुत कम है। उन्होंने कहा कि इसके उत्पादन के लिए किसानों को प्रेरित कर सुदृढ़ किया जा सकता है। इस अवसर सांसद  शांता कुमार ने केंद्रीय राज्य मंत्री का पालमपुर आने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि किसानों की विज्ञान भारत का भविष्य है। देश में बहुत सारे शोध हो रहे हैं, लेकिन किसानों को आर्थिक रूप में सुदृढ़ करने लिए वैज्ञानिकों को किसानों के खेतों तक ले जाने की जरूरत है। उन्होंने संस्थान द्वारा किए गए शोध की तारीफ करते हुए कहा कि संस्थान ने आर्गेनिक चाय उत्पादित की है, जिसकी बहुत अधिक मांग है। इससे पहले आईएचबीटी पालमपुर के निदेशक संजय कुमार ने मुख्यतिथि का स्वागत किया और संस्थान के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद शांता कुमार ने संस्थान के प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App