आईपीएच पिला रहा मटमैला पानी

By: May 18th, 2018 12:07 am

फतेहपुर – पंचायत जगनोली के गांव मंदोट में निर्मित वाटर टैंक की छत करीब एक साल पूर्व धवस्त हो गई थी, तब से आज तक विभाग उस टैंक को छत दिलवाने में नाकाम रहा है, जिसके चलते लोगों को बिना छत के टैंक का पानी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। ज्यादातर समय गंदा पानी मिलने से परेशान लोगों ने टैंक के पास विभाग के खिलाफ  रोष प्रकट किया। पूर्व प्रधान सुभाष धीमान, उपप्रधान केवल सिंह, राजेश, जसवंत, रंगील सिंह, ज्ञान सिंह, कमला देवी, बीना देवी, आशा देवी, लता देवी, संजय कुमार व कमल सिंह  सहित अन्य ने बताया कि उपरोक्त टैंक से गांव मंदोट, बड़ेला, कुंगैल व जगनोली के सैकड़ों परिवारों को विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति दी जाती है। पिछले एक साल पूर्व टैंक की छत ध्वस्त हो गई थी। इसके बाद कुछ समय बिना छत के टैंक से पानी की आपूर्ति दी जाती रही। फिर विभाग द्वारा छत की जगह प्लास्टिक की तिरपाल से टैंक को ढका अब तो वह तिरपाल भी फट चुकी है,  जिस कारण खुले टैंक में कोई भी जानवर गिर कर सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई लाइनें भी धरती के ऊपर होने कारण खेतों की बिजाई में रोड़ा बन रही हैं। वहीं, विभागीय एसडीओ गुरबख्श धीमान से बात की तो उन्होंने कहा कि टैंक की रिपेयर के काम का अवार्ड हो चुका है। सीमेंट की कमी के चलते काम नहीं हो पाया है। जैसे ही सीमेंट उपलब्ध होता है। छत का काम करवा दिया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App