आज से कर्नाटक में चुनावी बिगुल फूंकेंगे पीएम मोदी

By: May 1st, 2018 12:01 am

 बंगलूर— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए मंगलवार से चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकेंगे और राज्य में पांच दिनों में 15 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इनमें दो जनसभा बंगलूर शहर में ही की जाएंगी। राज्य में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद पहली बार आ रहे श्री मोदी अपने आक्रामक प्रचार अभियान की शुरुआत मंगलवार को चामराजनगर से करेंगे और मैसुरू जिला में चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को निशाना बनाएंगे। वह पहली बैठक में चामराजनगर, मैसुरू,और मांड्या जिलों को कवर करेंगे। इन तीनों जिलों में 22 विधानसभा सीटें हैं और उड़ुपी तथा चिक्कोड़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह अपने पहले चरण में कुल 48 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे। इसके बाद वह तीन मई को आकर कालाबुर्गी, बल्लारी और बंगलूर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जिनमें 47 विधानसभा सीटें हैं। तीसरे चरण के प्रचार में वह तुमकुर, शिवमोगा और गाडग में  49 विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App