आनी को एचआरटीसी सब डिपो-स्टेडियम

By: May 12th, 2018 12:05 am

 आनी —कुल्लू जिला के आउटर सिराज क्षेत्र को प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी के सब डिपो की सौगात दी है। शुक्रवार को चार दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेले के समापन अवसर पर वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सब डिपो का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने आनी में ही लगभग 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्टेडियम का शिलान्यास भी किया। मेले के समापन अवसर पर आनी मैदान में उमड़े भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि सब डिपो की स्थापना से समूचे सिराज क्षेत्र में बसों की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि लूहरी में बस अड्डे के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। कंडक्टरों के 1235 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। एक माह में 300 ड्राइवरों की भर्ती भी की जाएगी, जिससे प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों को पर्याप्त बस सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि जलोड़ी के आसपास ईको टूरिजम को बढ़ावा दिया जाएगा। सरयोलसर झील के किनारे बाड़ लगाने और इसकी सड़क व रास्ते के लिए वन विभाग के माध्यम से धनराशि का प्रावधान किया जाएगा् बागा सराहन क्षेत्र में साहसिक खेलों की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। मंत्री ने टकरासी में वन विश्राम गृह के लिए बीस लाख रुपए और मेला कमेटी को 51 हजार रुपए देने की घोषणा भी की उन्होंने कहा कि आनी में उपयुक्त जगह उपलब्ध होने पर जिम की स्थापना की जाएगी। क्षेत्रवासियों से वनों के संरक्षण की अपील करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि वन विभाग प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों लोगों की जरूरतों के अनुसार ही पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को अच्छी आय हो सकती है।  वन मंत्री ने मेले के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा देवताओं को नजराना भेंट किया। इस अवसर पर विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अल्प अवधि में ही आनी क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। क्षेत्र की 12 नई सड़कों के टेंडर हो चुके हैं। इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम चेत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमर ठाकुर और महामंत्री दुनी चंद ठाकुर ने भी वन मंत्री का स्वागत किया तथा मेले में करवाई गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।  समापन अवसर पर करसोग के विधायक हीरा लाल, बीडीसी अध्यक्ष अंजना भारती, भाजपा नेता गंगाराम चंदेल, योगेश वर्मा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App