इंस्पेक्टर चैन सिंह ठाकुर ने कार्यभार संभाला 

By: May 28th, 2018 12:05 am

गगरेट —इंस्पेक्टर चैन सिंह ठाकुर ने पुलिस थाना गगरेट में बतौर थाना प्रभारी कार्यभार संभाल लिया है। इंस्पेक्टर चैन सिंह ठाकुर उप निरीक्षक होते हुए भी यहां सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले यहां बतौर थाना प्रभारी सेवाएं दे रहे सब-इंस्पेक्टर अमरीक सिंह को सह थाना प्रभारी के साथ-साथ विशेष जांच शाखा उपमंडल अंब की अहम जिम्मेदारी दी गई है। सब इंस्पेक्टर अमरीक सिंह नशा माफिया के विरुद्ध खासे सक्रिय हैं और मादक द्रव्य पदार्थों के कई मामले पकड़ चुके हैं। इसी के चलते उन्हें यह अहम जि मेवारी दी गई है। इंस्पेक्टर चैन सिंह ने बतौर थाना प्रभारी कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से विशेष बातचीत में कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करना उन की अहम प्राथमिकता रहेगा। इसके साथ ही जनता के साथ मधुर संबंध स्थापित कर अवैध धंधों को अंजाम देने वालों पर नकेल कसी जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा माफिया के विरुद्ध जीरो टोलरेंस की पॉलिसी को अपनाया जाएगा। युवाओं को नशे के मकड़जाल में फंसाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस के जवान सादी वर्दी में शिक्षण संस्थानों ने नजदीक पैनी नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में अपनी शिकायत लेकर आने वाले लोगों को लगे कि पुलिस उनकी रक्षा के लिए ही है, इसके लिए विशेष पॉलिसी के तहत काम किया जाएगा। गगरेट क्षेत्र में यातायात नियमों की अनुपालना करवाने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट की स ती से अनुपालना करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह यहां पहले भी बतौर सब-इंस्पेक्टर सेवाएं दे चुके हैं इसके चलते वह क्षेत्र से भलीभांति परिचित हैं। नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों से युवा पीढ़ी को अवगत करवाने के लिए स्कूलों में भी विशेष जागरूकता शिविर चलाए जाएंगे

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App