इतनी बड़ी नहीं थी आंचल की गलती

By: May 19th, 2018 12:20 am

पुलिस के आगे फूट-फूट कर रोया आरोपी युवक, गया था डराने के इरादे से

बीबीएन—दोस्त की गला रेत कर हत्या करने वाले आरोपी युवक को अब अपने किए पर पछतावा हाने लगा है। उसे अब एहसास हो रहा है कि युवती की इतनी गलती नहीं थी, जितना संगीन जुर्म उसने अंजाम दे डाला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान हत्यारोपी अखिल रो-रो कर कहता रहा कि उसकी गलती इतनी बड़ी भी नही थी, जितनी बड़ी सजा उसने उसे दे दी। हालांकि वह यह भी कहता रहा कि आंचल ने उसके साथ अच्छा नहीं किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने  उगला है कि वह आंचल को जान से मारने नहीं, बल्कि डराने के इरादे से गया था, लेकिन वह आपा खो बैठा। फिलवक्त पुलिस ने शुरुआती पड़ताल के बाद हत्यारोपी से हत्या की वजह को लेकर जानकारी हासिल की है, जिसमें आंचल का दोस्ती तोड़ना और उसे इग्नोर करना मुख्य कारण के तौर पर सामने आए हैं। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया तेजधार हथियार (पेपर कटर) भी बरामद कर लिया है। हत्यारोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पेपर कटर को अपने रूम के पीछे झाडि़यों में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। बरोटीवाला थाना पुलिस ने आरोपी अखिल को शुक्रवार शाम क ोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस उससे रिमांड के दौरान हत्या से जुड़े कारणों को लेकर पूछताछ करेगी और केस से संबंधित जरूरी साक्ष्य भी जुटाएगी। गौर रहे कि गुरुवार सुबह बरोटीवाला के झाड़माजरी में एक 20 वर्षीय युवक ने 20 वर्षीय युवती की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी थी।

आईजीएमसी में हुआ पोस्टमार्टम

शुक्रवार को आईजीएमसी शिमला में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतका के परिजन इस दौरान मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App