ऊना के कूड़े से बनेगी बिजली!  

By: May 19th, 2018 12:05 am

कूड़े की समस्या होगी खत्म, शहर विकास एवं नगर नियोजन टीम ने  किया विजिट

ऊना – हर दिन टनों के हिसाब कूड़ा उगल रही नगर परिषद ऊना के अलावा अन्य नजदीकी नगर परिषदों, आसपास की पंचायतों का का कूड़ा-कचरा जल्द ही बिजली बनाने के काम आएगा। लाखों के प्रोजेक्ट से कूड़ा-कचरे को इधर-उधर फेंकने की समस्या पूरी तरह से खत्म होगी। वहीं, रोज-रोज कूड़े की किचकिच से भी शहरी लोगों को छुटकारा मिलेगा। इसके तहत अन्य नजदीकी नगर परिषदों को भी सहयोग देना होगा। इस प्रोजेक्ट को चलाने के लिए अभी तक शहरी विकास एवं नगर नियोजन विभाग की अनुमति के अलावा अन्य औपचारिकताएं पूरी करना बाकी है, लेकिन यदि यह प्रोजेक्ट सिरे चढ़ता है,तो जिला भर में कूड़े की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। नगर परिषद ऊना की ओर से शहरी विकास एवं नगर नियोजन विभाग को एक प्रोपोजल तैयार कर भेजा था। इसके चलते शहरी विकास एवं नगर नियोजन विभाग की टीम ने ऊना का दौरा किया। इस दौरान टीम द्वारा नगर परिषद ऊना की डंपिंग साइट के अलावा अन्य जगह का दौरा किया। इस प्रोजेक्ट को लगाने के लिए नगर परिषद को दो एकड़ की जमीन भी मुहैया करवानी पड़ेगी। वहीं, प्रोजेक्ट के तहत हर रोज 20 टन कूड़ा मुहैया करवाना पड़ेगा।  नगर परिषद ऊना में छह से आठ टन, मैहतपुर-बसदेहड़ा नगर परिषद में चार से पांच टन, संतोषगढ़ नगर परिषद दो से तीन टन सहित अन्य आसपास की पंचायतों का कूड़ा करीब 20 से 22 टन तक हर रोज निकल रहा है। बहरहाल, अभी तक शहरी विकास एवं नगर नियोजन की टीम ने दौरा ही किया है। वहीं, प्रोजेक्ट में कई औपचारिकताएं पूरा होना शेष है। विजिट टीम में शहरी विकास एवं नगर नियोजन विभाग से विनय कुमार सहित अन्य शामिल थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App