एक्सपायरी लाइसेंस पर बेच रहे शराब

By: May 28th, 2018 12:05 am

 बिलासपुर  —बिलासपुर जिला में शराब के कुछ ठेकेदार एक्पायरी लाइसेंस पर ही शराब बेच रहे हैं। ठेकेदार 2017 के लाइसेंस बनाकर शराब के ठेके खोले हुए हैं। परंतु वे ठेकेदार 2018 का लाइसेंस बनाना भूल गए हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि स्वास्थ्य विभाग इन ठेकेदारों के लाइसेंस की जांच नहीं कर रहा है और न ही इन पर कोई कार्रवाई कर रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाल में ही बिलासपुर जिला के 26 ठेकेदारों को नोटिस जारी किया था, परंतु अभी तक 50 प्रतिशत ठेकेदारों ने ही लाइसेंस बनाए हैं। इससे हम अनुमान लगा सकते हैं कि कुछ ठेकेदारा एक्सपायरी लाइसेंस पर ही शराब बेच रहे हैं। इस तरह ठेकेदार सरेआम सरकारी अधिनियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बता दें कि जिला बिलासपुर में बिना लाइसेंस  के शराब बिक रही है। इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग की टीम के औचक निरीक्षण में हुआ था। विभाग ने बिना लाइसेंस के शराब बेचने पर 26 शराब ठेकेदारों को नोटिस जारी कर 15 दिनों का अल्टीमेटम में जारी किया था। परंतु 15 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ ठेकेदार ऐसे हैं जो लाइसेंस बनाने में जहमत नहीं उठा रहे हैं। उल्लेखनीय है  कि नए सत्र से प्रदेश में शराब के ठेकों और उनके ठेकेदारों को बदला गया था। इस दौरान नए दौर से शुरू किए गए शराब के ठेकों को लेकर सरकार ने नए रेट और नए लाइसेंस बनाने के आदेश जारी किए गए थे। परंतु बिलासपुर जिला में काफी दिनों से बिना लाइसेंस से ही जिला में शराब बेची जा रही थी। जिसके चलते हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर जिला में दुकानों से लेकर शराब के ठेकों के निरीक्षण करता रहता है। परंतु शराब के ठेकेदारों द्वारा सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बिलकुल भी बक्शा नहीं जाएगा। 15 दिनों के भीतर फिर से विभाग ठेकों का निरीक्षण करेगा, इस दौरान अगर कोई भी ठेकेदार बिना लाइसेंस से शराब बेचता पाया जाता है तो उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही उनको मौके पर जुर्माना ठोंका जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला में 127 शराब के ठेके हैं। जिनमें से ज्यादातर ठेके क्षेत्र के दूरदराज एरिया में हैं। हालांकि कई बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी ठेकों का निरीक्षण नहीं किया जाता था। परंतु स्वास्थ्य विभाग में तैनात नामित अधिकारी सविता ठाकुर के प्रयासों से विभागीय टीम ने जिला के सभी ठेकों का निरीक्षण किया और ठेकेदार बिना लाइसेंस से शराब बेचते पाए गए। वहीं हैरान करने की बात तो यह थी कि जब विभाग ने शराब बेचने वाले व्यापारी से बात की तो उनका कहना था कि ठेकेदार साहब को पता होगा। इन सभी लापरवाहियों को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब बिना लाइसेंस  व एक्सपायरी लाइसेंस पर बेच रहे शराब के ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई करने की ठान ली है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App