एक नजर

By: May 12th, 2018 12:02 am

त्रिपुरा के सीएम के अब टैगोर पर बिगड़े बोल

गुवाहाटी — त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने एक बार फिर अपने ज्ञान का परिचय दिया है। एक के बाद के अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बिप्लब ने इस बार रवींद्रनाथ टैगोर को लेकर बयान दिया है, जिस पर उनकी काफी किरकिरी हो रही है। असम के उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बिप्लब के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बिप्लब कह रहे हैं कि टैगोर ने अंग्रेजों के विरोध में अपना नोबेल पुरस्कार वापस कर दिया था। उनके इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है। दरअसल, टैगोर ने नोबेल नहीं, बल्कि जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में नाइडहुड की पदवी लौटाई थी।

अरबों डालर के प्रोजेक्ट के लिए नेपाल की चीन को ‘न’

काठमांडू — नेपाल सरकार ने चीन द्वारा बुढी गंडकी नदी पर पनबिजली परियोजना के निर्माण को साफ न कह दिया है। यह प्रोजेक्ट साल 2016 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के कार्यकाल के दौरान चीन की एक कंपनी को दिया गया था। हालांकि, इस फैसले से नई दिल्ली की चिंता का निपटारा हो गया। नेपाल की पिछली सरकार ने चीन से इस प्रोजेक्ट को अपनी बेल्ट एंड रोड पहल के तहत शुरू करने को भी कहा था।

अमरीका में कनाडाई सिख मंत्री से बदसलूकी

वाशिंगटन — अमरीका में कनाडा के सिख मंत्री नवदीप बैंस नस्ली भेदभाव का शिकार हुए। घटना डेट्रॉयट एयरपोर्ट पर अप्रैल में हुई, लेकिन इसकी खबर अब सामने आई है। बैंस कनाडा सरकार में विज्ञान और आर्थिक विकास मंत्री हैं। बताया जा रहा है कि वह चेकिंग के लिए एयरपोर्ट पर खड़े थे, तभी सुरक्षा अधिकारियों ने उनसे पगड़ी उतारने को कहा। उन्होंने इसका विरोध किया, लेकिन जैसे ही अफसरों को पता चला कि बैंस कनाडा के मंत्री हैं, तो वे माफी मांगने लगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App