एक नजर

By: May 12th, 2018 12:01 am

पांवटा में जीजा ने साले को मारा चाकू

पांवटा साहिब — माजरा क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान मामूली कहासुनी को लेकर जीजा ने अपने साले पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे साला करनैल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि इस गुथमगुत्थी में जीजा को भी चोट आई है। दोनों का उपचार पांवटा सिविल अस्पताल में चल रहा है।

राज्यपाल से मिले

शिमला — फल सब्जी एवं फूल उत्पाद संघ का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष हरीश चौहान की अध्यक्षता में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने छोटे किसानों-बागबानों को सरकार से कोई राजस्व नीति बनाकर भूमि उपलब्ध करवाई जाए, जिससे वे रोजी-रोटी चला सकें। राज्यपाल ने हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।

बांग्लादेशी घुसपैठिए को दो साल की जेल

रामपुर बुशहर — जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर एट रामपुर पीएस सामयाल ने बांग्लादेशी घुसपैठिए मोहम्मद मुशर्रफ हुसैन पुत्र मोहम्मद सलाम हुसैन, निवासी गवालनगर, पोस्ट आफिस जटेरपुर, पुलिस थाना हरिपुर, जिला मनकीगंज को दोषी पाए जाने पर दो साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी को दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना अदा न करने पर दोषी को तीन माह की अतिरिक्त सजा भी काटनी होगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App