एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाले गिरोह का सदस्यदबोचा

By: May 18th, 2018 12:07 am

मैहतपुर  – नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के मुख्य बाजार में एक बैंक के एटीएम में कार्ड बदलकर पैसे एंठने वाले एक गिरोह के सदस्य को लोगों ने पकड़कर धुनाई के बाद पुलिस के हवाले किया। मैहतपुर में एक बैंक के कर्मचारी ने एक संदिगध व्यक्ति को एटीएम के अंदर उसकी गतिविधियों पर शक करते हुए पूछा तब वह बोला कि मैंने खाते की स्टेटमेंट निकालनी है। तो कर्मचारी ने कहा कि आप पैसे निकालने वाले व्यक्ति के पीछे क्यों झांक रहे हो और उसे पूछा की तू कहां का रहने वाला है और वह बहाने बनाने लगा, वह अपने आपको फंसता हुआ देखकर एटीएम से फरार हो गया और कर्मचारी के बाहर शोर मचाने पर उसे स्थानीय लोगों व दुकानदारों द्वारा सब्जी मंडी के समीप पकड़ लिया और लोगों द्वारा उसकी  खूब धुनाई की, जिसके पास से अलग-अलग बैंकों के करीब 20 एटीएम कार्ड बरामद किए। मौके पर पंहुची पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो कार्ड के साथ आधार कार्ड भी बरामद हुआ। आधार कार्ड में उसकी पहचान सुमेर निवासी इंद्रगढ़ जिला रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। मैहतपुर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पुलिस चाैंकी ले गए, वहां पर उसने बताया कि एटीएम के बाहर एक स्वीफ्ट डिजायर कार खड़ी थी, जिसमें उसके तीन साथी फरार हो गए। उधर, एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए सुमेर निवासी हरियाणा से एटीएम कार्ड बरामद कर और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App