एयर इंडिया के लिए अब तक कोई खरीददार नहीं

By: May 31st, 2018 12:06 am

नई दिल्ली— सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया में विनिवेश के आरंभिक चरण में अभिरुचि पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई है, लेकिन अब तक इसके लिए कोई खरीददार सामने नहीं आया है। सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के कर्ज में डूबी एयर इंडिया में रणनीतिक विनिवेश के तहत उसकी 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए निविदा जारी की थी। नागर विमानन सचिव राजीव नयन चौबे ने प्रारंभिक चरण में अभिरुचि पत्र दायर करने की आखिरी तारीख से एक दिन पहले आज यहाँ एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं को बताया कि अब तक कोई अभिरुचि पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि गुरुवार शाम पांच बजे बोली लगाने की समय सीमा समाप्त होने से पहले आखिरी घंटों में खरीददार सामने आ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभिरुचि पत्र दायर करने की अवधि अब और नहीं बढ़ाई जाएगी। पहले ही इसे 14 मई से बढ़ाकर 31 मई किया जा चुका है। इसके लिए इस साल 28 मार्च को आरंभिक सूचना पत्र जारी किया गया था। एयरलाइन के साथ उसकी छह में से दो इकाइयों-एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड तथा एयर इंडिया एसएटीएस- का भी विनिवेश किया जाना है, जबकि अन्य चार इकाइयों की हिस्सेदारी नहीं बेची जाएगी। हालांकि, एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू परिचालन को अलग-अलग नहीं किया गया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App