एलसी ईटी के छात्र पीटीयू की मैरिट में

By: May 12th, 2018 12:02 am

लुधियाना — लुधियाना कालेज ऑफ इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी कटानी कलां के छात्रों ने पीटीयू के अंडर ग्रेजुएट के विभिन्न कोर्सों की परीक्षा में मैरिट में अपना स्थान बनाकर कालेज व अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। कामर्स अंडर ग्रेजुएट कार्यक्रम में देवकी, पावित व शाक्षी शर्मा क्रमशः 8.83, 8.00 व 7.96 एसजीपीए प्राप्त करके पहले स्थान प्राप्त किए है। इसी प्रकार तीसरे सेमेस्टर की मोनिका मान व गुरप्रीत कौर ने यूनिवर्सिटी में पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त अंडर गे्रजुएट बिजनेस एडमिनिस्टे्रशन में प्रवीन कौर ने 8.54, पूजा पालीवाल ने 8.04 एवं सुखप्रीत ने 7.54 एसजीपीए प्राप्त करके क्रमश ः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार कालेज के पोस्ट ग्रेजुएट विभाग के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के अलोक कुमार, मनप्रीत कौर, रमनप्रीत कौर एवं प्रियंका ने 8.11 एसजीपीए के साथ पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है। इसी तरह मनीक्षा शर्मा व मोनिका रानी ने 8.24 एसजीपीए प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया है।  इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन विजय गुप्ता ने मैरिट प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना की।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App