एलिन को सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड

By: May 31st, 2018 12:10 am

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बद्दी स्थित एलिन एंपलायसिस उद्योग को एपैक्स इंडिया फांउडेशन ने सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड 2017 से समानित किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी,एनएल कारपारेशेन के चेयरमैन व एमडी शरत कुमार आचार्य,एपैक्स इंडि़या फांउडेशन के निदेशक कुलदीप सिंह ने प्रदान किया। एलिन की ओर से ट्रॉफी और प्रमाण पत्र ट्रेंनिंग एंड डिवेलपमेंट आफिसर स्वाति शर्मा,श्रुति शर्मा, एम आर राधेकृष्णा ने ग्रहण किया। बतातें चलें कि एपैक्स इंडिया फांउडेशन राष्ट्रीय स्तर पर उन उद्योगों को समानित करता है जो कारोबार के साथ साथ समाज के अपने दायित्वों का प्राथमिकता से निर्वहन कर रहे है। इसके तहत उद्योगों दवारा सीएसआर के तहत की गई विभिन्न गतिविधियों का विस्तृत आकलन करने के उपरांत प्रदान किया जाता है। सनद रहे कि बद्दी का एलिन उद्योग सीएसआर के तहत किए गए कार्याें के लिए पूर्व में ा राष्ट्रीय स्तर के कई अवार्ड अपने नाम कर चुका है। एलिन उद्योग समूह के निदेशक कमल सेथिया ने बताया कि उनकी कंपनी व्यवसाय के साथ-साथ समाज व पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए हमेशा प्राथमिकता के आधार पर कार्य करती रही है, इसी कड़ी में सालाना मुनाफे का दो फीसदी सीएसआर पर व्यय करती है। एलिन के फैक्टरी प्रबंधक जेएस कंग, एचआर हैड सुरेंद्र गोंदी ने सीएसआर पुरस्कार के लिए एलिन उद्योग प्रबंधन व समस्त कर्मचारियों को इसका श्रेय दिया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App