और लंबा होगा भुंतर हवाई अड्डे का रन-वे

By: May 9th, 2018 12:05 am

मनाली – भुंतर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मामले में जल्द ही भूमि अधिग्रहण करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। आईआईटी रुड़की के इंजीनियर्ज द्वारा हवाई अड्डे का सर्वे पूरा कर लिया गया है। इस सर्वे के तहत एयरपोर्ट के रनवे को अब 660 मीटर और बढ़ाया जाना है। लिहाजा रन-वे को बढ़ाने के लिए जिस भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, उसे देखने के लिए प्रशासन ने एसडीएम कुल्लू डा. अमित गुलेरिया व तहसीलदार कुल्लू को जिम्मेदारी सौंपी है। जानकारी के अनुसार भुंतर हवाई अड्डे का रनवे 1052 मीटर लंबा है। ऐसे में एयर पोर्ट पर बड़े विमानों को उतारने के लिए रन-वे का विस्तार होना जरूरी बताया गया है। हाल ही में कुल्लू दौर पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस बात का खुलासा किया था कि पर्यटक स्थल होने के नाते यहां उड़ानों की जहां संख्या बढ़ाने का प्रोपोजल उन्होंने केंद्र को भेजा है, वहीं भुंतर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को भी केंद्र ने हरी झंडी दे डाली है। लिहाजा भुंतर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की प्रक्रिया प्रशासन ने शुरू कर दी है। आईआईटी रुड़की द्वारा किए गए एयरपोर्ट के सर्वे में जहां हवाई पट्टी को 1052 मीटर से बढ़ाकर 1712 मीटर करना बताया गया है, वहीं ब्यास नदी का रुख भी एयरपोर्ट की ओर से बदलने को कहा गया है। प्रशासन पहले चरण में भुंतर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर जमीन का चयन करने जा रहा है। भुंतर एयरपोर्ट के निदेशक एए अंसारी का कहना है कि हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का सर्वे पूरा कर लिया गया है। यहां बता दें कि वर्तमान समय में भुंतर हवाई अड्डे पर 72 सीटर विमान उतरता है, ऐसे में रनवे के विस्तार के बाद असानी से बड़े विमान भी भुंतर एयरपोर्ट पर उतर पाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के सहयोग से ही भुंतर हवाई अड्डे का विस्तारीकरण होना है। कुल्लू प्रशासन के अधिकारियों की एक टीम ने मंगलवार को भुंतर एयरपोर्ट के रन-वे के विस्तारीकरण को लेकर जमीन का जयजा लेना था, लेकिन खराब मौसम के कारण ये टीम नहीं आ सकी। श्री अंसारी ने बताया कि भुंतर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के बाद लोगों को असानी से घाटी में विमानों की एयर कनेक्टिविटी मिलेगी।

दो बार हुआ एयरपोर्ट का सर्वे

भुंतर हवाई अड्डे का दो बार सर्वे किया गया है। पहला सर्वे तो सुर्खियों में काफी रहा था। यह सर्वे भी आईआईटी रुड़की द्वारा किया गया था। सर्वे करने आई टीम ने जहां उस समय कुछ सर्वे तो एयरपोर्ट पर पहुंच किया था, वहीं कुछ घर बैठे इंटरनेट की मदद से कर डाला था, जिसे सरकार ने रद्द कर दिया था। दूसरी बार करवाए गए सर्वे में इंजीनियर्ज ने इस प्रोजेक्ट को गंभीरता से लिया और इसे पूरा किया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App