कत्ल या सुसाइड, चलेगा पता

By: May 10th, 2018 12:05 am

 नारकंडा —कोटगढ़ के गांव टिक्कर जरोल से जाने-माने प्रगतिशील बागबान राणा लोकिंद्र कंवर रविवार 29 अप्रैल से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब चल रहे थे। जरोल से लापता चल रहे राणा लोकिंद्र कंवर का शव सोमवार देर शाम पुलिस को टिक्कर से तीन सौ मीटर आगे जंगल में मिला। इसके बाद जुन्गा से फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर तथ्य जुटाए व मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला में करवाया गया। वहीं, बुधवार को लापता राणा लोकिंद्र कंवर का अंतिम संस्कार किया गया। जारी बयान में राणा लोकिंद्र कंवर  के बड़े भाई राणा ओंकार चंद,, भाई भूपेंद्र सिंह, भुवनेश्वर सिंह व लोकिंद्र राणा का बेटा आर्यावीर सिंह और पत्नी अनिता परिहार ने जांच की गुहार लगाई है। इनका कहना है कि पुलिस इस मामले को हत्या की आशंका से भी देखे। उन्होंने कहा कि उन्हें यह मामला हत्या का लगता है। राणा लोकिंद्र कंवर शाही परिवार में सबसे छोटे थे, लेकिन वह बहुत जिम्मेदार थे। वह परिवार के सभी कार्यों में सबसे आगे रहते थे। साथ ही वह लोगों की हमेशा मदद करते रहते थे। परिवारजनों का कहना है कि राणा लोकिंद्र कंवर कभी आत्महत्या नहीं कर सकते। मृतक राणा लोकिंद्र कंवर के भतीजे की शादी भी एक-दो दिनों में होने वाली है, जिसको लेकर वह तैयारी में भी व्यस्त थे। परिजनों ने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीरता से लेते हुए हर पहलुओं से इस मामले की जांच करे। वहीं, ग्रामीण आलडी शमशेर सिंह, यशपाल, प्रेम सिंह, मंजीत, कुलदीप, यशवंत, मनीष, अर्जुन, संजय, विक्की, मंजू, बंटी, सन्नी, प्रताप ठाकुर, दलीप सिंह ने कहा कि मृतक राणा लोकिंद्र कंवर एक अच्छे इंसान तो थे ही वहीं, वह लोगों की मदद करने को हमेशा तैयार रहते थे। डीएसपी आरएल बंसल ने बताया कि राणा लोकिंद्र कंवर का शव सोमवार देर शाम को पुलिस को टिक्कर से तीन सौ मीटर आगे जंगल में मिला। जुन्गा से फोरेंसिक टीम ने मौके से तथ्य जुटाए हैं। मंगलवार को आईजीएमसी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद शव परिजनों को दिया गया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App