करियर रिसोर्स

By: May 23rd, 2018 12:05 am

मैं इंडियन कोस्ट गार्ड से जुड़ कर करियर बनाना चाहती हूं। महिलाओं के लिए इसमें नौकरी की क्या-क्या संभावनाएं हैं?

— वंदना राणा, सोलन

इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की सबसे युवा ब्रांच इंडियन कोस्ट गार्ड है। ये हमारी 7615 किमी लंबी कोस्टलाइन की रक्षा करते हैं। कुछ काम ये इंडियन नेवी के साथ मिल कर भी करते हैं। भारत में आई सुनामी के दौरान इंडियन कोस्ट गार्ड ने प्रशंसनीय भूमिका निभाई थी। आज महिलाएं हर फील्ड में अपनी छाप छोड़ रही हैं। सरहदों पर महिलाएं देश की सुरक्षा में तैनात हैं। ऐसे में इंडियन कोस्ट गार्ड में महिलाओं के लिए यहां असिस्टेंट कमांडेंट्स (जनरल ड्य़ूटी), असिस्टेंट कमांडेंट्स (पायलट नेविगेटर) और असिस्टेंट कमाडेंट्स (तकनीकी शाखा) के तौर पर रिक्रूटमेंट के मौके होते हैं। अगर आप चुनौतीपूर्ण और रोमांचक रोजगार की तलाश में हैं, तो इंडियन कोस्ट गार्ड में बेहतर भविष्य बना सकते हैं। इसमें देश सेवा के साथ-साथ आपको आजीविका का भी अच्छा जरिया मिल जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App