कलाकेंद्र में दस नाटकों का मंचन

By: May 15th, 2018 12:05 am

 कुल्लू —ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में बाल नाट्य कार्यशाला आयोजितत की गई। विभिन्न स्कूलों में एक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन कुल्लू के कलाकारों द्वारा जिला सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित की गई 21 दिवसीय नाट्य कार्यशालाओं से उत्पन्न हुए नाटकों का मंचन किया। भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में कलाकेंद्र कुल्लू में ‘बाल नाट्योत्सव-2018’ का आयोजन किया गया। इस नाट्योत्सव में कुल्लू के  नौ सरकारी स्कूलों के लगभग 180 विद्यार्थियों ने कार्यशालाओं से तैयार 10 लघु नाटकों का शानदार मंचन किया।  पहला नाटक हाई स्कूल भुलंग के बच्चों ने ‘फर्क पड़ता है’ दीन दयाल के निर्देशन में प्रस्तुत किया, जबकि दूसरा नाटक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौहल के छात्रों ने भूषण देव के निर्देशन में  ‘छोटू’ प्रस्तुत किया। तीसरा नाटक जीवानंद के निर्देशन में प्राइमरी स्कूल बदाह का ‘लंकापति इन हेयर कटिंग सैलून’ हुआ। चौथा नाटक ‘ ये क्या हो रहा है’ आरती ठाकुर के निर्देशन में सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुट्ठी का हुआ। पांचवा नाटक केहर सिंह ठाकुर के निर्देशन में सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर का ‘बोलता गधा’ हुआ, छठा नाटक प्रस्तुत किया,  जबकि सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुंतर का रेवत राम विक्की के निर्देशन में ‘हम सब पागल हैं’, सातवां नाटक ‘कनुआ नाई’ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुल्तानपुर का ममता के निर्देशन में तथा आठवां नाटक अवंतिका के निर्देशन में ‘अंग्रेजों भारत मत छोड़ो’ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुल्तानपुर का ही हुआ। नौंवा नाटक हाई स्कूल दमसेहड़ का ‘गांधी जी की बकरी’ जीवानंद के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया, जबकि दसवां तथा आखिरी नाटक ‘बिल्ली का खेल’ मिडल स्कूल गांधीनगर का मीनाक्षी के निर्देशन में हुआ। भारी संख्या में दर्शकों ने कलाकेंद्र में पहुंच कर बच्चों के नाटकों का आनंद लिया और उनकी प्रतिभा की खूब प्रशंसा की।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App