कसौली गोलीकांड के लिए पुलिस जिम्मेदार

By: May 19th, 2018 12:20 am

मंडलायुक्त शिमला ने प्रदेश सरकार को सौंपी सौ पन्नों की रिपोर्ट

शिमला—  कसौली गोलीकांड मामले की जांच रिपोर्ट मंडलायुक्त शिमला ने सरकार को सौंप दी है। रिपोर्ट में इस लापरवाही के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया गया है, वहीं इंटेलीजेंस फेलियर की ओर भी इसमें इशारा किया गया है। माना जा रहा है कि इसके आधार पर अब सरकार इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। कसौली कांड की सरकार ने इस घटना की जांच मंडलायुक्त शिमला को सौंपी थी और पंद्रह दिनों के भीतर जांच पूरी करने को कहा था। मंडलायुक्त ने जांच पूरी करते हुए इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को दी। करीब सौ पन्नों की इस जांच रिपोर्ट में इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों का उल्लेख किया गया है। करीब 100 पन्नों से रिपोर्ट में इसके लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया गया है। इसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के इस संबंध में स्पष्ट आदेश के बावजूद पुलिस ने पहले हथियार जब्त नहीं किए। वहीं, इस दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। लापरवाही बरतने पर सरकार एसपी सोलन, डीएसपी और थाना प्रभारी का तबादला कर चुकी है। अब अन्य जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।

पहली मई का मामला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले ही इस लापरवाही के लिए कड़ी कार्रवाई करने की बात कह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने कसौली में अवैध होटल गिराने के आदेश दिए थे। इसे लेकर टीमें कसौली गई थी और पहली मई को यहां अवैध होटल गिराने के लिए टीसीपी और अन्य अधिकारी गए थे। इस दौरान पुलिस के सामने ही आरोपी ने महिला टीसीपी अधिकारी शैल बाला की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App