कसौली में 13 होटलों पर चला प्रशासन का डंडा

By: May 2nd, 2018 12:01 am

उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद विरोध के बीच तोड़े गए अवैध निर्माण

कसौली— सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए मंगलवार को कसौली पर्यटन स्थल के 13 होटलों पर जिला प्रशासन व पुलिस के कड़े पहरे के बीच अवैध निर्माण को गिराया गया। प्रशासन को कई जगहों पर होटल मालिकों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। प्रशासन की ओर से एसडीएम सोलन आशुतोष गर्ग के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया। सुबह करीब 11 बजे सभी टीमें अपने निर्धारित होटलों की ओर रवाना हुईं। इस दौरान विरोध के चलते कई होटलों में प्रशासन की कार्रवाई दो घंटे देरी से आरंभ हुई। एसडीएम सोलन आशुतोष गर्ग ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की ओर से 15 दिनों में 13 होटलों के अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश पर मंगलवार को कार्रवाई को अमल में लाया गया है। पूरी कार्रवाई को कोर्ट के निर्देश के अनुसार ही पूरा किया जा रहा है। देरी से कार्रवाई के चलते मंगलवार को होटलों के अवैध निर्माण को पूरी तरह से नहीं गिराया जा सका। इसके चलते बुधवार को भी प्रशासन इन जगहों पर कार्रवाई करेगा। वहीं जिन होटलों की ओर से स्वयं निर्माण को गिराया जा रहा है, प्रशासन उन पर कार्रवाई में रियायत देता नजर आया। उधर, होटल कारोबारी वेद गर्ग ने प्रशासन द्वारा बार-बार आग्रह किए जाने के बाद भी कोर्ट के निर्देश की कॉपी न दिखाने पर अपने कपड़े ही उतार दिए। उन्होंने कहा कि पहले टीसीपी के अधिकारियों की गलती से उन्हें इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है और अब कोर्ट के निर्देश को सही तरीके से लागू नहीं किया जा रहा है। बाद में एसडीएम के बात करने पर वह शांत हुए। वहीं, होटल कारोबारी संजीव ने कहा कि बहुत मुश्किल से उन्होंने लोन लेकर होटल बनाया था। वह मानते हैं कि निर्माण में कुछ कमियां रहीं, पर इसे तोड़ने की जगह उन पर जुर्माना लगाना बेहतर विकल्प था।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App