कामगारों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

By: May 22nd, 2018 12:07 am

ऊना – अंब हिम सिलेंडर के कामगारों ने सोमवार को उपायुक्त ऊना को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश इंटक के महासचिव एवं ऊना इंटक के अध्यक्ष कामरेड जगत राम शर्मा के नेतृत्व में उपायुक्त ऊना से मिलकर उन्हें अपनी समस्या के बारे में बताया। उन्होंने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए कहा कि उन्हें मार्च और अप्रैल दो महीने का वेतन नहीं दिया गया। कामगारों के वेतन मांगने से उद्योग के जीएम बार-बार उन्हें प्रताडि़त करते हैं और सभी कामगारों को धूप में बैठने को मजबूर कर दिया है। उन्होंने बताया कि उद्योग में कोई भी श्रमिक कानन लागू नहीं है। पहले भी इस बारे में श्रम निरीक्षक अंब को लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जगत राम ने बताया कि जिलाधीश ने कमागार की समस्याओं को निवारण करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर जनकराज, रविंद्र, आजाद मुहम्मद, किशोरी लाल, शिव कुमार, प्रेम चंद, गुरप्यार सिंह, नितिन कुमार, विजय कुमार, पवन कुमार, गुरचरण सिंह, रणजीत सिंह व फकीर चंद सहित अन्य कामगार उपस्थित थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App