कारगा में खोली जाएगी सब्जी मंडी

By: May 18th, 2018 12:05 am

केलांग  – कृषि, सूचना प्रोद्यौगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डा. राम लाल मारर्कंडेय पांच दिवसीय लाहुल घाट के प्रवास पर हैं। गुरुवार को प्रवास के पहले दिन कोकसर पहुंचने पर कृषि मंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के आदेश भी दिए। मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि  प्रदेश सरकार 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने पर कार्य कर रही है। इस संदर्भ में कई योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि लाहुल के किसान काफी मात्रा में नगदी फसलें उगाते हैं तथा इनके उत्पादों का सही दाम मिले, इसके लिए कारगा में शीघ्र ही सब्जीमंडी खोल दी जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि वे बाहर से आने वाले पर्यटकों को घाटी की प्राचीन सभ्यता व संस्कृति से परिचय करवाएं और उन्हें स्थानीय व्यंजन परोसें। ग्राम पंचायत प्रधान कोकसर अंजु देवी ने मंत्री का स्वागत किया तथा अपनी पंचायत की समस्याओं को रखा। बीडीसी मेंबर सुनील ने भी स्थानीय समस्याओं को रखा। इस अवसर पर उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी, अध्यक्ष जिला परिषद रमेश रूलवा, टीएसी मेंबर नवांग उपासक, शमशेर, पुष्पा, उपमंडल अधिकारी अमर नेगी, तहसीलदार जगदीश चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App