कालका पुलिस ने हेरोइन पकड़ी

By: May 20th, 2018 12:02 am

कालका—क्राइम ब्रांच कालका की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर व्यक्ति को काबू किया गया जिससे पांच ग्राम हेरोइन बरामद की गई। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अमन मोहन उर्फ बन्नी जोकि शर्मा कॉलोनी आगरा रोड़ कालका का रहने वाला है, उससे पांच ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। जिसे  पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जिसे न्यायालय के द्वारा जारी आदेशों पर एक दिन  के  लिए पुलिस रिमांड  पर भेज दिया गया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App