किसानों-बागबानों ने सरकार से उठाई मुआवजे की मांग

By: May 19th, 2018 12:05 am

नेरवा – इस साल बिगड़ैल मौसम किसानों-बागबानों की कड़ी परीक्षा लेने पर उतारू है। उपमंडल चौपाल के कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान व ओलावृष्टि ने सेब सहित अन्य फसलें पूरी तरह तबाह कर दी हैं। ग्राम पंचायत धनत के आरा, हिराह व धनत एवं ग्राम पंचायत टेलर के विभिन्न गांवों में बीते दिनों मौसम ने फसलों पर कहर बरपाते हुए उन्हें पूरी तरह नष्ट कर दिया है। लिहाजा प्रभावित किसानों-बागबानों ने सरकार के समक्ष फसलों के नुकसान के मुआवजे की मांग उठाई है। आरा, धनत, हिराह व टेलर गांव के किसानों-बागबानों पूर्ण चंद, गोविंद भंडारी, सुनील शर्मा, बालक राम, मोहर सिंह, जगमोहन, सुशील, उदय राम, अमर सिंह, सुनील, भीम सिंह, दौलत राम व टेलर पंचायत के प्रधान मातवर सिंह ने बताया कि इन गांवों में आंधी-तूफान व ओलावृष्टि से न केवल सेब व स्टोन फ्रूट्स की फसलों को नुकसान हुआ है, बल्कि टमाटर, मटर, बीनस, गोभी, धनिया, आलू, गेहूं व जौ आदि की फसलें भी पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। सेब के तो फल ही नहीं पत्ते व बीमे भी झड़ गए हैं। किसानों-बागबानों ने कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय व बागबानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से गुहार लगाई है कि फसलों को हुई क्षति का आकलन कर सरकार की तरफ से किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। इस विषय में तहसीलदार नेरवा ऋषभ शर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें उपरोक्त क्षेत्रों में नुकसान की किसी ने भी सूचना नहीं दी है। अब संबंधित पटवारियों को जल्दी से जल्दी रिपोर्ट तैयार करने के आदेश देकर फसलों के नुकसान की रिपोर्ट सरकार को भेज दी जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App