कुल्लू-काजा रूट पर दौड़ी बस

By: May 18th, 2018 12:05 am

कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने हरी झंडी दिखा रवाना की एचआरटीसी

केलांग – कुल्लू-काजा रूट पर एचआरटीसी ने अपनी बस सेवा को गुरुवार को बहाल कर दिया है। करीब सात माह बाद स्पीति के बाशिंदों को कुल्लू-काजा रूट पर एचआरटीसी की सेवाएं मिली हैं। गुरुवार सुबह कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कुल्लू बस अड्डे से बस को हरि झंडी दिखा रवाना किया। कृषि मंत्री ने इस दौरान कहा कि लाहुल-स्पीति के लिए निगम की बस सेवा किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रांफू-काजा सड़क को चकाचक करने के लिए भी उन्होंने प्रदेश सरकार से बात की है। लिहाजा जल्द ही ग्रांफू-काजा सड़क के अच्छे दिन आएंगे। यहां बता दें कि उक्त सड़क के करीब छह से सात माह तक बर्फ में दबे रहने से जहां मार्ग की हालत खराब है, वहीं सड़क पर बातल तक तो टायरिंग का नाम तक नहीं है। ऐसे में निगम ने तो स्पीति के बाशिंदों के लिए बस सेवा तो शुरू कर दी, लेकिन सड़क की हालत देख सभी को अंदाजा हो जाएगा कि इस सड़क पर सफर करना कितना आराम दायक होगा। सड़क का निरीक्षण कुंजम दर्रे के बाहल होने के बाद निगम के अधिकारियों व बीआरओ के अधिकारियों ने एक साथ मिल किया था। ऐसे में उस समय निगम के अधिकारियों ने सड़क की हालत पर कुछ सवाल उठाए थे और सड़क को बस चलाने योग्य बनाने के लिए बीआरओ के अधिकारियों को कहा था। लिहाजा बीआरओ ने करीब एक सप्ताह के भीतर ही सड़क के मरमत कार्य को पूरा किया और निगम के अधिकारियों को एक बार फिर सड़क का जायजा लेने के लिए कहा। इस पर निगम ने बीते बुधवार को ही सड़का का जायजा लिया और सड़क को बस चलने योग्य पाया। ऐसे में कुल्लू-काजा रूट पर गुरुवार को लाहुल-स्पीति के विधायक एंव कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने बस को हरि झंडी दिखा रवाना किया। केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा का कहना है कि निगम का यह प्रयास है कि लाहुल-स्पीति के उन सभी क्षेत्रों में बस सुविधा प्रदान की जाए जहां सड़क सुविधा पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि कुल्लू-काजा रूट पर बस सेवा शुरू कर दी गई है। यह बस कुल्लू से सुबह 3:30 पर चलेगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App