केसरिया की शूटिंग को काजा पहुंचे अक्षय

By: May 19th, 2018 12:20 am

12 दिन तक शीत मरूस्थल के कौमिक गांव में चलेगा फिल्मांकन का सिलसिला

कुल्लू—बालीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार शुक्रवार को चौपर से काजा हेलिपैड  उतरे। एडीसी विक्रम सिंह सहित प्रशासन की अन्य टीम ने उन्हें रिसीव किया और जनजातीय जिला की परंपरानुसार स्वागत किया। कुल 12 दिन तक अक्षय कुमार काजा में फिल्म केसरिया की शूटिंग करेंगे। जनजातीय जिला में किन परिस्थितियों में लोग गुजर बसर कर रहे हैं, के सीन भी फिल्माए जाएंगे। उनकी एशिया के सबसे ऊंचे गांव कौमिक में भी शूटिंग करने की योजना है। बौद्ध मठ में भी फिल्म की शूटिंग होगी। शूटिंग में सारागढ़ी की लड़ाई के कुछ सीन भी फिल्माए जाएंगे। फिल्म यूनिट के करीब 100 सदस्य पहले ही काजा पहुंच चुके हैं। इससे पहले स्पीति घाटी में पाप और हाई-वे फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। बीते साल अमरीकी पत्रिका लोनली प्लैनेट ने लाहुल-स्पीति को हाल ही में दुनिया के दस सबसे बेहतर भ्रमण स्थलों में शुमार किया है। पत्रिका के सर्वे रिपोर्ट का असर अब दिखने लगा है। अक्षय कुमार के आने से जहां काजा के पर्यटन कारोबारी खुश हैं, वहीं प्रशंसक भी अपने खिलाड़ी को नजदीक से देख सकेंगे। स्थानीय को-आर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि अक्षय कुमार केसरिया फिल्म की शूटिंग के लिए शुक्रवार काजा पहुंचे हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App