क्रिकेट… 37 लड़के 6 लड़कियां सिलेक्ट

By: May 29th, 2018 12:05 am

जुखाला – जुखाला में खुलने वाले क्रिकेट सेंटर के लिए रविवार को एचपीसीए ने 10  से 17  वर्ष के बच्चों का ट्रायल लिया। इस क्रिकेट सेंटर में  बच्चों का ट्रायल देने के लिए क्षेत्र के युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला और करीब 102 खिलाड़ी रविवार को जुखाला स्कूल मैदान में ट्रायल देने के लिए पहुंचे। एचपीसीए की तरफ  से जुखाला क्रिकेट सेंटर में ट्रायल लेने के बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें महेंद्र चंदेल तथा उमेश गौतम को प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि मनोहर ठाकुर तथा आशीष कपिल इसके सदस्य व विजय सोनी पुरे ट्रायल के कन्वीनर थे। इस टीम ने जुखाला क्रिकेट सेंटर के लिए 43 खिलाडि़यों का चयन किया, जिसमें छह लड़कियां व 37 लड़के सलेक्ट हुए।  बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने बताया कि जुखाला क्रिकेट सेंटर में ट्रायल देने के लिए 102 खिलाड़ी पहुंचे थे, जिनमें से छह लड़कियों व 37 लड़कों का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जुखाला क्रिकेट सेंटर के लिए दीपक नेगी, विनय शर्मा, नितिन शर्मा, पलवेश ठाकुर, रितेश ठाकुर, पुलकित ठाकुर, रोहित ठाकुर, आदित्य भड़ोल, हर्षित शर्मा, आदर्श भड़ोल, गौरव ठाकुर, तरुण कुमार, गिरिराज, कर्ण शर्मा, अनिल शर्मा, दिवेश ठाकुर, सौरव शर्मा, प्रियांशु शर्मा, अंशुल ठाकुर, जय कुमार, रमण ठाकुर, हरीश ठाकुर, सोम्या ठाकुर, शिवांश ठाकुर, आदित्या कटारिया, आदर्श ठाकुर, आदित्या कुमार, रिजुल शर्मा, दिव्यांश शर्मा, सूर्या नारायण, तुषार ठाकुर, विशाल ठाकुर, विनय ठाकुर, अरुण, आयुष ठाकुर, मुकेश शर्मा, अभय ठाकुर, लडकियों में गौरी, प्रियंका ठाकुर, पलक, तनु शर्मा, इशिता व अंकिता का चयन किया गया। विशाल जगोता ने बताया कि चार जून से जुखाला क्रिकेट सेंटर में चयनित हुए खिलाडियों का अभ्यास शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित हुए खिलाडि़यों के लिए एचपीसीए की तरफ  से ड्रेस, खेलने का सामान तथा अन्य सभी सुविधाएं फ्री में उपलब्ध करवाई जाएगी। इस क्रिकेट सेंटर में एचपीसीए के प्रशिक्षित कोचों द्वारा बच्चों को क्रिकेट की बारिकियां सिखाई जाएगी। विशाल जगोता ने बताया कि जुखाला क्रिकेट सेंटर में सलेक्ट हुए खिलाडि़यों में लड़कियों तथा जिन बच्चों के पिता नहीं है, उन्हें बिना किसी शुल्क के कोचिंग दी जाएगी तथा जो बच्चे आईआरडीपी परिवार से संबंधित है उनकी मात्र पंजीकरण फीस लगेगी उनके लिए एचपीसीए की तरफ से कोचिंग फ्र ी में उपलब्ध करवाई जाएगी। रविवार को संपन्न हुए ट्रायल में सेव माउंट संस्था के अध्यक्ष पवन ठाकुर, अश्वनी ठाकुर, भाजपा आईटी सैल के जिला प्रभारी रमेश ठाकुर, भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष बृज लाल ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, धीरज गौतम, माकडी मार्कंड पंचायत के उपप्रधान कमल ठाकुर, संतोष ठाकुर, नीलम व सतीश ठाकुर  आदि उपस्थित रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App