खली अगले महीने करवाएंगे फाइट

By: May 18th, 2018 12:06 am

पड्डल मैदान में बड़ी रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए ठोंकी ताल

ऊना— हिमाचल प्रदेश में जून माह के दौरान बड़े स्तर पर रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह बात ऊना मुख्यालय पर होटल जेएस प्लाजा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दि ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा ने कही। ग्रेट खली मंडी में उक्त प्रतियोगिता के लिए पड्डल मैदान का निरीक्षण करने जा रहे है। वहीं, शुक्रवार को वह इस सिलसिले में खेल मंत्री गोविंद ठाकुर से भी मुलाकात करेंगे। ग्रेट खली ने कहा कि युवाओं में भरपूर प्रतिभा होने के बावजूद अवसर न मिलने के चलते हिमाचल खेलों में बेहतर नहीं कर पा रहा है। ग्रेट खली ने कहा कि हिमाचली होने के चलते उनके मन में प्रदेश में खेलों के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत है, जिसके लिए वह प्रयासरत है। हिमाचल में रेसलिंग अकादमी के गठन के लिए वह प्रयत्नशील है। ग्रेट खली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने रेसलिंग व स्पोटस के उत्थान के लिए मुझे हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया है। ग्रेट खली ने कहा कि अमरीका में सुनहरे भविष्य को छोड़ भारत में वापस लौटने के पीछे एकमात्र उद्देश्य हिंदोस्तान के युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है। ग्रेट खली ने कहा कि पंजाब में उनकी रेसलिंग अकादमी बेहतरीन कार्य कर रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App